जौनपुर। जौनपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां पुलिस जीप को साइड न देना बस ड्राइवर विनय तिवारी और परिचालक उदय शंकर को महंगा पड़ गया। एसओ ने ओवरटेक कर किसान इंटर कालेज रसुलहा परियत के सामने डग्गामार बस रोकवाई और चालक एवं परिचालक को बुलवाया। दोनों गाड़ी के पास आए तो एसओ ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस वाकया का वहां खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया।