Watch:Indian Army fires 30 kms inside PoK to bust terror hideout massive damaged to Neelum Jhelum Project.
श्रीनगर। भारतीय सेना ने एलओसी के दूसरी तरफ पीओके में बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में सेना ने न सिर्फ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है बल्कि पाकिस्तान के नीलम झेलम प्रोजेक्ट को भी खासा नुकसान पहुंचा है। भारत-पाक के बीच एलओसी पर लगातार तनाव जारी है। पिछले दिनों भारत की सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले को नाकाम किया। सेना ने पाकिस्तान के सात आतंकियों को ढेर किया था। सूत्रों की ओर से कहा गया है कि एलओसी पर आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। सेना किसी भी तरह की चुनौती से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।