नोएडा। राज्यसभा में मंगलवार को तीन तलाक का बिल पास होने के ठीक अगले ही दिन ग्रेटर नोएडा के दनकौर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। दनकौर कसबे में रहने वाली एक महिला के परिजन एसएसपी दफ्तर पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई के इकबाल नामक शख्स ने अपनी पत्नी शबाना को पहले तलाक दे दिया और अब उस पर हलाला का दबाव बना रहे हैं। इकबाल ने 27 जुलाई को ही शबाना को शाम 8 बजे तीन बार तलाक कहा और उसके बाद घर से निकाल दिया।