चंपावत के धौन के पास सुबह से हो रहा भूस्खलन पूरी पहाड़ी के गिरने के साथ ही बंद हुआ जिसके बाद अगले 24 घण्टे तक NH9 पूरी तरह बन्द हो गया है. सुबह 10 बजे से रास्ता खुलने के इतंजार में सड़क के दोनों तरफ़ खड़े सैकड़ो वाहनों को 5 घण्टे बाद वापस लौटना पड़ा. आलवेदर सड़क चौड़ीकरण के बाद कमजोर हुई इस पहाड़ी को साफ़ करने में प्रशासन को 24 घण्टे तक लग सकते हैं. प्रशासन ने ऐहतिहातन ट्रैफ़िक को देवीधुरा से हल्द्वानी रूट पर डायवर्ट कर दिया है.