Two transporter of Nagpur, Akhil Pohankar and Amit Thakre, were arrested on Sunday after brutally assaulted charge on a truck driver. They hanged a driver upside down from ceiling and even inserted a rod in driver’s private part.
महाराष्ट्र के नागपुर में आंध्र-कर्नाटक ट्रांसपॉर्ट के मालिक अखिल पोहानकर और अमित ठाकरे ने एक ड्राइवर को खौफनाक सजा दी। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एक ड्राइवर को रस्सी से छत पर लटकाया और उसकी जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं ड्राइवर के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।