जंगल से निकला बाघ और खींच गाय का किया शिकार VIDEO वायरल

  • 5 years ago
पन्ना टाइगर रिजर्व लगातार गुड न्यूज दे रहा है. एक वक्त में टाइगर से खाली हो चुके इस अभयारण्य में बाघों का कुनबा बढ़ गया है. वो अब जंगल से निकल कर बाहर सैर कर रहे हैं और सैलानियों को दिखाई दे रहे हैं. रिमझिम बारिश के बीच फिर ऐसा नज़ारा दिखा. बाघ यहां जंगल से निकला और NH - 39 पर बकचुर गांव के पास एक गाय का शिकार किया. बाघ को शिकार करता देख राहगीरों की भीड़ लग गयी. रोड के दोनों तरफ जाम लग गया. किसी ने बाघ का वीडियो शूट कर लिया और वायरल कर दिया. वन विभाग की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी ताकि बाघ और लोग एक-दूसरे को कोई नुक़सान ना पहुंचाएं.

Recommended