Virat Kohli still recovering from India’s World cup 2019 exit | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Indian Captain Virat Kohli recently opened up on India’s World cup loss. According to Virat, it’s very difficult to recover from such kind of loss, but he keeps on learning from setbacks in life. India’s World Cup campaign ended in the first semi-final after they suffered an 18-run loss from New Zealand.

टीम इंडिया की वर्ल्ड हार को लेकर कप्तान विराट कोहली ने ताजा इंटरव्यू में खुलकर बात करते हुए अपने विचार रखे। विराट के अनुसार इस तरह की हार से उबरना काफी मुश्किल होता है, लेकिन वह हमेशा असफलताओं से सीखते आए हैं। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड से हार के साथ टीम इंडिया के चैंपियन बनने की उम्मीदें खत्म हो गई थी, और इस हार के करीब 2 हफ्ते बाद विराट ने अपने मन की बात रखी।

#ViratKohli #Worldcup2019 #BCCI #INDvsNZ #INDvsWI

Recommended