MS Dhoni begins training with Parachute Regiment in Jammu Kashmir |वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
World Cup-winning former India cricketer MS Dhoni has begun his two-month training with Indian Army's Parachute Regiment. On Wednesday, Dhoni joined a battalion, which has its headquarters in Bengaluru.Just like Dhoni has been one of the greatest servants of Indian cricket, his love for the armed forces is also wellknown. This idea that he would go and spend time with his regiment was in the pipeline for a while but it took a backseat due to his cricketing commitments.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सेना की वर्दी पहने नजर आएंगे। वह 31 जुलाई को 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) जॉइन करेंगे। धोनी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह वेस्ट इंडीज दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं रहेंगे और इस दौरान सेना में अपनी सेवाएं देंगे। लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद उपाधि) धोनी के बारे में जानकारी दी गई है कि वह पैरा रेजिमेंट का हिस्सा होंगे। वह 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) के साथ 31 जुलाई से 15 अगस्त तक रहेंगे। यह यूनिट कश्मीर में है और विक्टर फोर्स का हिस्सा है।

#MSDhoni #IndianArmy #MSDhoniParaRegiment

Recommended