छत्तीसगढ़ में अल्पवर्षा के बनते हालात के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. अब एक बार फिर से पूर्व सीएम और जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में किसानों की समस्या कम होती नजर नहीं आ रही है. उनका कहना है कि राज्य सरकार को जो कदम किसानों के लिए उठाए जाने थे वो उठा नहीं रही है. अजीत जोगी ने आरोप लगाया कि सूखे के चलते एक ओर किसानों की कमर तूट रही तो वहीं किसानों को प्रदेश में पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है.