वलसाड के धरमपुर में झरने से गिरकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि ऊंचाई से गिरकर युवक जमीन से टकराया और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम केतन हीराभाई पटेल है जो ढोलडुंगरी से धरमपुर घूमने आया था.