Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
Christian Family beaten in in Lucknow,Forced to Leave Thakur Dominated Locality

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ईसाई दंपत्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ईसाई दंपत्ति ने आरोप लगाया कि सोमवार को पड़ोसियों ने उनके साथ मारपीट की और उनके मोहल्ला खाली करने को कहा। ईसाई परिवार चिनहट के नंदी विहार में रहता है। ये इलाका ठाकुर बाहुल्य है।
दंपत्ति का आरोप है कि उनके साथ लंबे समय गाली-गलौज की की जा रही थी।
ईसाई दंपत्ति की पिटाई
पुलिस के अनुसार दोनो पक्षों के बीच लड़ाई की वजह दोनों परिवारों के बुजुर्ग पुरुष थे। इनमें से एक ठाकुर समुदाय का और दूसरा ईसाई समुदाय का है। इसी वजह से दोनों परिवार के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ मीडिया से बातचीत करते हुए पीड़ित महिला प्रोमिला पॉल ने बताया कि मेरे पति को पड़ोसियों द्वारा पीटा गया। हमें ईसाई होने की वजह से कई दिनों से परेशान किया जा रहा है। पड़ोसी कहते हैं कि वो हमें इस इलाके में नहीं रहने देंगे।

Category

🗞
News

Recommended