Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
आगरा में खेत मे बने एक गड्ढे में बाघ का बच्चा फंस गया था. थाना इरादत नगर क्षेत्र के सिंगेचा गांव का ये मामला है. ग्रामीणों ने गड्ढे से आ रही आवाज सुनकर टॉर्च लगाकर देखा तब जाकर पता चला कि गड्ढे में बाघ का बच्चा फंसा हुआ है. थोड़ी ही देर में ग्रामीण भारी तादात में पहुंच गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. गड्ढे में फंसे बच्चे को देखकर लग रहा है कि वह बेहद जख्मी है लिहाजा निकलने में दिक्कत आ रही है. वाइल्ड लाइफ SOS को खबर कर दी है. और मौके पर टीम रवाना हो गयी है फिलहाल जब गड्ढे से निकलकर आएगा तब जाकर सही स्थित की जानकारी हो पाएगी.

Category

🗞
News

Recommended

0:27
0:31