Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
संसद की तस्वीर इस बार अलग ही है... इस बार हंगामा कम, काम ज्यादा हो रहा है.. आकड़े ये है कि इस बार की कार्यवाही ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.. GFX IN पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च की माने तो लोकसभा अपने तय समय से अधिक काम कर रही है और उसने विधायी कार्यों को पूरा करने के लिये दो बार मध्यरात्रि तक काम किया है.. रिसर्च के अनुसार, इस सत्र में लोकसभा अपने तय समय से अधिक काम कर रही है.. 16 जुलाई 2019 तक लोकसभा के कामकाज का स्तर 128 प्रतिशत रहा, जो पिछले 20 वर्षों में किसी भी सत्र में सबसे अधिक है..

Category

🗞
News

Recommended