चोर होने के शक में दलित युवक को ग्रामीणों ने लगाया करंट, फिर लगा दी आग
बाराबंकी। कुत्तों से बचकर भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पहले उसको पीटा फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे उसके कमर के नीचे का हिस्सा झुलस गया। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद सहित चार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से दो की गिरफ्तारी भी हो गई है। घायल का उपचार लखनऊ में चल रहा है।