रांची के पिठौरिया गांव का नाम आपने शायद ही सुना हो. कोई ऐसी वजह भी नहीं जो इसे खास बनाती हो. लेकिन गांव में 12 जुलाई से गहमागहमी है. आबादी से ज्यादा गाड़ियां नजर आ रही हैं. वे सुनार टोली के बगैर पलस्तर वाले एक घर के सामने रुकती हैं. सबका मकसद है उस लड़की यानी ऋचा पटेल को टटोलना, जिसने कुरान बांटने से मना कर दिया था.
Be the first to comment