महेसाणा में रहने वाले पटेल परिवार ने बारिश का पानी बचाने का खास इंतजाम किया है. जल ही जीवन हे विचार के साथ महेसाणा के शांतीकुज सोसायटी में रहने वाले गुणवंत भाई पटेल ने पानी की समस्या का सामना न करना पड़े, उसके लिए 15 साल पहले घर बनावाते वक्त ही घर के नीचे 10000 लीटर की टंकी बनवाई थी. छत पर गिरती बारीश का पानी इसमें जमा हो जाता है और उसका इस्तेमाल किया जाता है.
Be the first to comment