नशा तस्करों पर कार्रवाई करने गई विजिलेंस टीम पर दो आरोपियों ने हमला कर दिया. मामला हिमाचल के मंडी जिले का है.शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के भौर में विजिलेंस टीम को गुप्त सुचना मिली थी टीम ने नशा माफिया से 3 किलो 934 ग्राम चरस बरामद की. जानकारी के अनुसार, डीएसपी विजिलेंस मंडी कुलभूषण वर्मा और डीएसपी विजिलेंस ऊना सागर चंद्र की टीम ने दो आरोपियों से 3 किलो 934 ग्राम चरस बरामद की है.
Be the first to comment