चमकी बुखार यानि एईएस का कहर अब मुजफ्फरपुर और उत्तरी बिहार के बाद गया जा पहुंचा है. गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जापानी इंसफेलाइटिस के एक मरीज की पहचान हुई है, जो गंभीर स्थिति में आईसीयू में इलाजरत है. डॉक्टर के अनुसार मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
Be the first to comment