ये उन मजदूरों की कहानी है जो दिन रात 124 डिग्री सेल्सियस की ज़मीन पर खड़े होकर काम करते हैं ताकि वो ईंटे पक सकें जिनसे बने घरों में लोग एसी लगाकर रहते हैं. यहां गर्मी इतनी होती है कि थोड़ी देर रहने से ही आपके जूते और चप्पल पिघल सकते हैं. वीडियो: अनंत प्रकाश/देबलिन रॉय
Be the first to comment