जीवन के हर समस्या का समाधान निकालना सीखो। विजय लक्ष्मी

  • 5 years ago
क्या आप Life की Problems को खुद से बड़ा बना लेते हैं? आप उनसे हार मान लेते हैं या उनसे लड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं?

विजय लक्ष्मी जी का मानना है कि "Every Problem has a Solution" अगर हमें उन problems को face करना आता हो तो |

जब किसी की शादी होती है, तब उनके सपने होते हैं, कि ज़िन्दगी में सब settle हो जाता है और सब अच्छा हो जाता है | पर विजय लक्ष्मी जी की ज़िन्दगी शादी के बाद पूरी अस्त व्यस्त हो गयी | उनके पति ने सारा काम छोड़ दिया, उनके ससुराल वाले उन्हें तकलीफ देने लगे, और 19 साल की उम्र में उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो इन problems को कैसे face करें | तब उन्हें लगा , कि उन्हें अपना काम शुरू करना होगा | उन्होंने 400 रूपए से शुरू किया और बहुत बड़ा Business खड़ा किया | उनकी Success को देखकर उनके ससुराल वालों को तकलीफ होने लगी, और उन्होंने विजय लक्ष्मी जी और उनके बच्चों को एक रात, घर से बाहर निकाल दिया | उस समय उन्हें लगा कि वो खुद को और अपने बच्चों को मार डालें | पर उन्हें लगा कि वो इतनी जल्दी give up नहीं कर सकती | उन्होंने फिर अपना business शुरू किया | उनके रास्ते में बहुत कठिनाइयां आई | समाज वाले आश्चर्यचकित रहते थे कि एक अकेली महिला सब कुछ इतनी अच्छी तरीके से कैसे संभाल सकती है | पर उनका मानना है, जब लोग आपको डर से दबाने की कोशिश करें, तब उन problems का डट के सामना करना चाहिए | उन्हें बहुत बार Zero से शुरुआत करनी पड़ी, पर उन्होंने कभी अपने कदम पीछे नहीं किए, और आज 2 कंपनियों की मालकिन है |

विजय लक्ष्मी जी, इस जोश Talk में अपनी ज़िन्दगी की हर problem को solve करने की सीख देती हैं |

Recommended