पंजाब में नशे के खिलाफ जंग लड़ रहा ये फौजी, दौड़ लगाकर नौजवानों को कर रहा जागरुक

  • 5 years ago
army jawan campaigning against drug addiction in punjab


गुरदासपुर। पंजाब के अलग—अलग विधानसभा हलकों में नशे के खिलाफ जंग लड़ने की एक अलग ही तरह से नौजवानों को जागरुक कर रहा है मजीठा का एक फौजी जवान। एथलीट गगनदीप सिंह का कहना है कि वह सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों में जागरुकता मुहीम समय—समय पर चला रहा है। वहीं, अब वह इन दिनों नशे के खिलाफ हर हलके में दौड़ लगाकर नौजवानों को इस बुरी अलामत से दूर होने की अपील कर रहा है।


Recommended