इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो खुद को 'गॉडफादर' बताकर शहर के शासकीय अधिकारियों और नेताओं को प्रोटेक्शन मनी के नाम पर धमकाकर 50 लाख रुपए की मांग कर रहा था. इन अधिकारियों के नंबर उसने नेट से और नेताओं के नंबर चुनाव के दौरान मिलने वाली प्रचार सामग्री से इकट्ठे किए थे. खुद को गॉड फादर बताने वाले इस बदमाश का नाम राजरत्न तायड़े है और महज 24 साल का है. आरोपी आज़ादनगर का रहने वाला है और मार्शल आर्ट का कोच भी है.