लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब एक महिला ने अपने पति की जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं महिला ने घसीटते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले जाकर अपने पति को प्रभारी पुलिस अधीक्षक विजय आनंद के सामने पेश किया। महिला का कहना था कि उसका पति उसकी मौजूदगी में किसी दूसरी लड़की से सिविल कोर्ट में प्रेम विवाह करने जा रहा था।