नाले में चलाया फावड़ा, जो निकला उसे देखने के लिए जुटी भीड़

  • 5 years ago
Infant body found in drain


हरदोई। यूपी के हरदोई में एक बार फिर अमानवीय तस्वीर सामने आई है। यहां के कस्बा बिलग्राम में जन्मे बच्चे को कोई बहते नाले में फेंक गया। सुबह जब नाले की सफाई नगर पालिका के सफाई कर्मचारी कर रहे थे तो वो फावड़े में आ गया। नवजात की सूचना पर आस-पास भीड़ लग गई।

सफाई कर्मचारियों ने बिना पुलिस को सूचना दिए नवजात के शव को गड्ढे में दफन कर दिया। पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस ने नवजात का शव जमीन से निकलवाकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लिया गया है, मामले में जांच की जा रही है

Recommended