फल विक्रेता को जय श्रीराम बोलने के लिए कहा

  • 5 years ago
जामताड़ा. मिहिजाम के मस्जिद राेड में फल गाेदाम के पास रविवार को कार सवार कुछ युवकों ने एक बुजुर्ग के साथ झगड़ा किया और जयश्रीराम के नारे लगवाए। बुजुर्ग ने जयश्रीराम का जयकारा लगाया। लेकिन कार सवार युवकाें काे शरारत सुझी। बुजुर्ग काे धमकाते हुए बार-बार यही नारा दाेहराने काे कहा। बुजुर्ग ने युवकाें के कहने पर तीन-तार दफा जयश्रीराम के जयकारे लगाए। जब यह सबकुछ हाे रहा था, ताे आसपास से बड़ी संख्या में लाेग वहां जुट गए। माहाैल तनावपूर्ण हाेने लगा। तभी बुजुर्ग ने कहा-बैर न कर काहू सन कोई, राम प्रताप विषमता खोई। रामचरितमानस में बैर दूर करने के लिए यह चाैपाई कही गई है। बुजुर्ग ने इस चाैपाई की महत्ता भी कार सवार लाेगाें काे समझाई। उन्हाेंने बताया कि श्री राम का धर्म कहता है कि किसी से बैर नहीं करो। राम से प्रेम करने वाले विषमता व आंतरिक भेदभाव नहीं फैलाते, बल्कि मिटाते हैं।

Category

🗞
News

Recommended