शामली। योगी आदित्यनाथ की सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के चाहे लाख दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ से कोसों दूर है। ताजा मामला जनपद शामली का है जहां अस्पताल के बाहर गर्भवती महिला दर्द से तड़पती रही लेकिन महिला चिकित्सक अस्पताल से नदारद मिली और उसे देखने तक नहीं आई। शामली में स्वास्थ्य विभाग का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन, दोषी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।