Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
Watch Video: Girl died due to electrical shock in surat


सूरत। बारिश के दिनों में हुई कीचड़ से बचते वक्त संभलकर निकलें। ये ध्यान रखें कि रास्ते में खड़े बिजली पोल (खंभे) में करंट भी आ सकता है। गुजरात में सूरत के पुणा क्षेत्र में एक युवती इसी तरह एक पोल को पकड़ने पर करंट से चिपक गई। वह छूट नहीं पाई और कुछ ही सेकेंड में उसकी मौत हो गई। वहीं मौजूद लोग उसे देख अवाक रह गए। उसे उठाने के लिए दौड़ पड़े। इस घटना का एक वीडियो संवाददाता के हाथ लगा है, जो कि वहां मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ ही सेकेंड में कैसे एक युवती के प्राण बिजली ने ले खींच लिए। दिल दहला देने वाली यह घटना पुणागांव की नरवेद सोसायटी की है। जहां 18 वर्षीय काजल चावड़ा किसी काम से अपनी एक सहेली के साथ आ रही थी। तभी स्ट्रीट लाइट के पोल को छू लेने से अचानक काजल को करंट लगा।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended