जख्मी हालत में मिली पूर्व सपा विधायक अनूप सांडा की कथित प्रेमिका, लगाए ये आरोप सुल्तानपुर: पूर्व सपा विधायक अनूप सांडा की कथित प्रेमिका समरीन खान ने अनूप और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जख्मी हालत में मिली समरीन ने कहा कि अनूप के ससुर ने उसके साथ बदतमीजी की और विरोध करने पर उसे लाठी—डंडों से पीटा। जेवर छीन लिए और बिना कपड़ों के गाड़ी से ढकेल दिया। पुलिस ने समरीन को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है।