सन्तकबीरनगर में एंटी करप्शन टीम ने एक दारोगा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एंटी करेप्शन टीम के हत्थे चढ़े दारोगा श्रीकांत चौबे खलीलाबाद कोतवाली में तैनात हैं. गिरफ्तार दारोगा श्रीकांत चौबे ने गोरखपुर जिले के बांसगांव के रहने वाले शत्रुघन सिंह की गाड़ी से कुछ दिन पहले हुए दुघर्टना के मामले में हुए मुकदमे में से नाम निकालने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की थी. शिकायतकर्ता शत्रुघ्न सिंह ने इस मामले की एंटी कॉरेस्प्शन टीम से शिकायत की थी. जिसके बाद गोरखपुर से आई टीम ने खलीलाबाद बाईपास के पास दारोगा को 20 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.एंटी करप्शन टीम ने दारोगा के खिलाफ महुली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है
Be the first to comment