Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/27/2019
handicap electrician demand death from the president


हरदोई। यूपी के हरदोई के कछौना में बिजली हादसे का शिकार हुए एक विद्युतकर्मी ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। एक हादसे में अपना पैर गंवा बैठे युवक के सामने खाने व इलाज की कोई व्यवस्था न होने के चलते यह कदम उठाने को मजबूर है।

कछौना कोतवाली क्षेत्र के गांव हिंदू खेड़ा निवासी भगवती का पुत्र देशराज (23) स्थानीय पावर हाउस में संविदा पर लाइनमैन का काम करता था। दिनांक 17 फरवरी 18 को वह हाईटेंशन तार की फाल्ट सही करने के लिए रानी की बगिया हथोड़ा गया था। जहां पर खंभे पर चढ़कर वह फाल्ट सही कर रहा था। तभी पावर हाउस में विद्युत कर्मियों की लापरवाही के चलते बगैर शटडाउन वापस किए लाइन चालू कर दी गई जिससे विद्युत की चपेट में आने से वह बुरी तरीके से झुलस गया।

Category

🗞
News

Recommended