Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
Virat Kohli already owns a plethora of batting records. Records, which he has collected almost at will over his decade long career so far. On Thursday, the Indian captain added another one to his name while playing in a World Cup match against the West Indies. Kohli now owns the record of becoming the fastest to get to 20,000 international runs, across all formats.

भारतीय कप्तान विराट कोहली एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम पर करते जा रहे हैं और इससे पता चलता है कि वो कितने कमाल के क्रिकेटर हैं। विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20000 रन बनाए।विराट से पहले भारत की तरफ से सचिन और द्रविड़ ये कमाल कर चुके हैं। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 34,357 रन जबकि राहुल द्रविड़ ने 24,208 रन बनाए हैं। विराट अब इस मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

#WorldCup2019 #ViratKohli #SachinTendulkar #BrainLara

Category

🥇
Sports
Be the first to comment
Add your comment

Recommended