आगरा। मोहब्बत की नगरी आगरा में एक प्रेमी युगल की हत्या करने का मामला सामने आया है। गुरुवार की सुबह दोनों के शव गांव के बाहर एक खेत में पड़े मिले। शव मिलने की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक विभाग ने मौका-ए-वारदात की निरीक्षण कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने लड़की के पिता सहित तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।