इंडिया में कभी ऐसी भी हुई अनोखी क्रिकेट फिक्सिंग. 1936 में टीम इंडिया के कैप्टन महाराज कुमार विजयनगरम बने थे. लोग महाराज को विजी कह कर पुकारा करते थे. विपक्षी बॉलर से कहते- 'तुम मुझे फुलटॉस दो मैं तुम्हें घड़ी दूंगा'. विजी को न तो अच्छी बैटिंग और न ही फील्डिंग आती थी. तेज़ गेंदबाज़ी खेलने से डरते थे और बचने के लिए आखिरी में बल्लेबाजी करते थे. पूरी कहानी के लिए देखते हैं ये वीडियो.