राजस्थान के नागौर जिले पहुंचे जलादय अधिकारियों के सामने पेजयल सकंट से परेशान महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. नागौर के हनुमान बाग क्षेत्र में गुस्साई महिलाओं ने जलदाय विभाग के एईएन व एक्सईएन को चुनरी ओढा दी. बता दें कि अमृत योजना के तहत पानी का कनेक्शन लेने के लिए जलदाय विभाग ने शिविर लगाया था, जहां पहुंची महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और अधिकारियों को चुनरी ओढ़ा लगी. महिलाओं के गुस्से के आगे अधिकारियों का जोर नहीं चला. नागौर में गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट शुरू हो गया था, जो अब तक बना हुआ है. नागौर में पानी की सप्लाई जल प्रदाय योजना के तहत नगर परिषद के जिम्मे है, लेकिन नगर परिषद के पास अधिकारी नहीं है. जलदाय व नगर परिषद का आपस में तालमेल नहीं है. वहीं कलेक्टर भी दोनों विभागों से कहकर थक चुके हैं.
Be the first to comment