आजमगढ़ जिले में पुलिस ने एक नाबालिक किशोरी को जबरन गाड़ी में बैठा लिया. इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया. मौके पर पहुंची फोर्स ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर लोगों को शांत किया. दरअसल घटना जिले के अहरौला थाना क्षेत्र का है. निजामपुर के जागापुर गांव में एक वर्ग विशेष के युवक द्वारा पड़ोसी गांव की एक नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. किशोरी के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. किशोरी के परिजनों का आरोप है कि पुलिस धन के लालच में आरोपियों को जेल में नहीं भेजा जबकि उसके परिजन आये दिन जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पुलिस ने किशोरी का बयान लेने के लिए उसे जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. इससे नाराज ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से लैस होकर पुलिस टीम को घेर लिया.
Category
🗞
News