सिद्धार्थनगर जिले में एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी है. मामला जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के गौहनिया राज गांव की है. जहां के निवासी परशुराम के बेटे फूल चन्द की गांव के ही कुछ लोगों ने हत्या कर दी है. मृतक के घर वालों का आरोप है कि उसके बेटे को गांव के ही महेश सहित आधा दर्जन लोगों ने अगवा कर चाकू से गोदकर मार दिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि घायल बेटे को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हुई. मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.
Be the first to comment