हिमाचल प्रदेश के ऊना में पुलिस द्वारा बुलेट से पटाखा बजाने पर पंजाब के एक युवक-युवती का चालान काटा गया. चालान काटने पर जमकर हंगामा हुआ. युवती खुद डीएसपी की बेटी और एमएलए की भांजी बताते हुए पुलिस कर्मियों को चालान काटने का नतीजा भुगतने की धमकी दी. युवती की यह धमिकयां वीडियो कैमरा में रिकॉर्ड हो गई. कैमरा में हरकत रिकॉर्ड होते देख भी युवक-युवती खूब भड़के. पुलिस ने युवक-युवती को चौकी तलब कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Be the first to comment