500 फीट गहरी खाई में बस गिरी, 33 यात्रियों की मौत

  • 5 years ago
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में गुरुवार को एक निजी बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 33 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 37 लोग गंभीर हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम का रेस्क्यू अभियान जारी। हादसा कुल्लू में बंजर इलाके के भेउट मोड़ पर हुआ। 

 

कुल्लू एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी के लिए जा रही थी। एक मोड़ पर बस करीब 500 फीट नीचे खाई में पलट गई। जहां हादसा हुआ वहां नदी भी है। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्क्त आ रही है। घायलों को पीठ पर लाद कर बाहर लाया जा रहा है।

Recommended