गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिला के धारीवाल इलाके की एक महिला विदेश में जाकर पैसा कमाने के चक्कर में इस कदर फंसी कि अब उसका कोई अता-पता नहीं है। अब उसके बच्चे अपनी मां की वतन वापिसी के लिये गुहार लगा रहे हैं। धारीवाल की वीना बीते साल अमृतसर के एक एजेंट के जरिये कुवैत गईं ताकि वह अपने परिवार पर बढ़ते कर्ज से राहत दिला सके। पिछले कुछ अरसे से पूरा परिवार कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा था। एजेंट ने वीना को सपने दिखाये व उसे कुवैत में हाउसकीपिंग का काम दिलवाने की बात कही। वीना के कुवैत जाते ही घर के लोगों की मुसीबतें शुरू हो गईं। अपनी पत्नी के इंतजार में उसके पति ने बीते माह दम तोड़ दिया। घर में बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया तो बच्चे अब अपनी मां की तलाश में भटक रहे हैं। बच्चों ने विदेश मंत्रालय से भी गुहार लगाई और कई नेताओं से भी मुलाकात की लेकिन किसी ने उनकी सुधि नहीं ली।
Be the first to comment