मध्य प्रदेश के सामाजिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित रतलाम का वन स्टॉप सखी सेंटर एक बार फिर सुर्ख़ियो में है. यहां से बुधवार की रात एक युवती और एक नाबालिग भाग निकलीं. बताया जाता है कि युवती प्रेम प्रसंग के चलते और नाबालिग अपने घर जाने के लिए यहां से भागी हैं. इन दोनों को किसी दूसरी जगह रहने के लिए शिफ्ट किया जाना था. दरअसल, नाबालिग लड़की अनाथ है और बीते कई दिनों से वह सूरत स्थित अपने घर जाने की जिद कर रही थी. अनाथ होने की वजह से प्रशासन उसके रहने और पढ़ने की व्यवस्था रतलाम में ही कर रहा था.
Be the first to comment