Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/20/2019
डिंडौरी जिले के शहपुरा निवासी दयाराम साहू को कांच खाने का खतरनाक शौक है. इन्हें बचपन से ही कांच खाने का भयंकर जूनून सवार था जो अब भी बरकरार है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दयाराम बल्ब और बॉटल के टुकड़ों को कितनी आसानी से चबाकर निगल जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी पत्नी कांच खाने से रोकने की बजाय उनके लिए कांच का जुगाड़ करती है. जब हमने दयाराम से उनके अजीबोगरीब शौक के बारे में जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनके दिमाग में कुछ अलग करने की चाह थी और इसी चाहत के चलते उन्होंने कांच खाना शुरू किया जो पहले उनका शौक फिर बाद में नशा बन गया. दयाराम की मानें तो पहले वो एक किलो तक कांच चबा जाते थे. हालांकि दांत कमजोर होने के कारण अब उन्होंने कांच खाना धीरे धीरे बंद करने का निर्णय लिया है.

Category

🗞
News

Recommended