हथियार तस्करी में कैराना फिर हुआ दागदार

  • 5 years ago
Arms smuggler of kairana arrested

शामली। हथियारों की तस्करी में शामली का कैराना एक बार फिर दागदार हुआ है। राजधानी दिल्ली में कैराना थाना क्षेत्र के चर्चित गांव जहानपुरा निवासी वैसर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने हथियारों की खेप के साथ पकड़ा है। आरोप है कि वैसर के पास से 13 पिस्टल, 10 मैगजीन व 17 देशी तमंचों सहित कारतूस भी बरामद हुए हैं। हथियार तस्करी में पहले से बदनाम कैराना पर वैसर की गिरफ्तारी से एक बार फिर बदनुमा दाग लग गया है। मामले को लेकर खुफिया तंत्र अलर्ट पर हो गया है।

Recommended