बाराबंकी। एटीएम कार्ड क्लोन करने वाला गिरोह अब शहर में सक्रिय है, जो ठगी का नया तरीका अपनाकर एटीएम से रकम उड़ाने की के कोशिश कर रहे हैं। यह गिरोह एटीएम बूथ पर सक्रिय रहता है और ग्राहकों का एटीएम लेकर उसका क्लोन बनाकर ठगी की कोशिश करता है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के सतरिख नाका क्षेत्र का है। जहां स्थित एक एटीएम पर संजीव खरे नाम का एक युवक पैसा निकालने पहुंचा। तभी एटीएम पर दो लोग पहुंचे और उससे एटीएम ले लिया। उन लोगों ने उसका एटीएम अपने पास मौजूद डिवाइस में लगाया जिसके बाद संजीव को कुछ आवाज सुनाई पड़ी। उसने एटीएम ले लिया और शोर मचाने लगा। इसके बाद मौके पर भीड़ लग गई और उनमें से एक आरोपी भागने में कामयाब रहा जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Be the first to comment