प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक दलित किसान की हत्या कर दी और फिर उसे छप्पर के नीचे रखकर जला दिया। दलित किसान विनय सरोज की बुरी तरह जली हुई लाश मिली। इस घटना में एक बाइक और साइकिल भी जल गई। बताया जा रहा है कि गांव के बाहर मृतक का ट्यूबवेल और सु्अर बाड़ा था यहीं पर धान की नर्सरी भी थी जिसकी रखवाली के लिए रोज की भांति विनय रात में खाना खाकर और भारत-पाकिस्तान के बीच मैच देखकर रात में करीब 12 बजे पहुंचा था।
Be the first to comment