कुछ यह भी हमने पड़ा है कि मुमताज़ के देहांत के बाद उनकी बहन से निकाह किया था शाहज़हॉन ने।और वो भी दूसरे दिन । अजीब प्यार है यह तो। साथ में यह भी कहा जाता है की जिन craftsman ने TajMahal बनाया था उनके हाथ काट दिए थे शाहजहाँन ने ।यह Taj Mahal प्यार की निशानी नहीं परंतु ख़ून ख़राबे की निशानी है।
और शाहजहाँन को उनसे बेटे #Aurangzeb ने गिरफ़्तार किया था और जेल में डाल दिया था। क्या पारिवारिक values हैं यह मुग़ल invaders के ? ख़ुद के बाप को ही गिरफ़्तार करवाया सत्ता के चक्कर में।
Be the first to comment