Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
Watch video: woman want to killed herself at hospital, people saved

जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ के सरकारी अस्पताल की छत पर चढ़कर महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। वह नीचे कूदने लगी, तभी वहां मौजूद चौकीदार उसे रोकने के लिए आगे आया। मगर, वह किसी की बात सुनने को तैयार न थी। चौकीदार ने उसे बातों में उलझाकर कुछ युवकों को छत पर भिजवा दिया। युवक छत पर दौड़ गए और पास पहुंचकर झटके से महिला को पकड़ लिया। इस तरह महिला की जान बचा ली गई। अब मौके से इस घटना का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अस्पताल के चौकीदार ने अन्य कुछ युवकों की मदद से महिला के इस प्रयास को नाकाम किया।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended