लाहौल स्पीति के परमिट पर टैक्सी चालक पर्यटकों को विश्व प्रसिद्व रोहतांग में घुमाने ले जा रहे हैं. टैक्सी चालक पर्यटकों को देर रात में रोहतांग ले जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने टैक्सी चालकों के लिए रोहतांग घुमाने की समय सारणी निर्धारित कर दी है. इसके बावजूद चालक आधी रात को पर्यटकों को रोहतांग घूमाने के लिए ले जा रहे हैं. यह सबकुछ एनजीटी के निर्देश व जिला प्रशासन के निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाकर की जा रही है.
Be the first to comment