रियासत काल के दौरान 15वीं शताब्दी में चंबा मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर सरोल गांव में राजा वलभद्र वर्मन ने एक बगीचा और उसके बीच 100 फुट चकोर तालाब बनवाया था. यह कहा जाता है कि राजा प्राय: अपने परिवार के साथ सैर करने यहां आया करता था. इस तालाब में राजा और उनके परिवार के लोग पानी में अठखेलियां किया करते थे- वहीं आज यह तालाब कीचड़ और गंदगी से लबालब है.
Be the first to comment