बनियान के अंदर सिलकर ले जा रहे थे 21 लाख रुपए

  • 5 years ago
जबलपुर. जबलपुर जीआरपी पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाला कारोबारियों से 21 लाख 11 हजार रुपए जब्त किए हैं। जीआरपी पुलिस ने शुक्रवार को सुबह रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। उनके पास से हवाला के 21 लाख 11 हजार रु बरामद किए हैं। 

 

पुलिस के मुताबिक, हवाला की रकम गुजरात स्थित पटेल रामा भाई-मोहन दास कंपनी का है। गुजरात की हवाला कंपनी पटेल रामा भाई-मोहन दास की पूरे देश में 80 से ज्यादा ब्रांच हैं। दोनों युवक गुजरात के रहने वाले हैं। आरोपी बड़ोदा की फर्म के लिए काम करते हैं और जबलपुर से कलेक्शन लेकर जा वापस गुजरात जा रहे थे।

Recommended