गुजरात के अमरेली में जाफराबाद के दरिया में आकेर नाम के एक जहाज के फंसने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पानी का बहाव तेज़ होने की वजह से जहाज दरिया में चला गया. खबर है कि बढ़ती लहरों के चलते देर रात तक जहाज डूब सकता है. एंकर पर जहाज को बांधकर जहाज के साभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. दरिया में उठ रही लहरों की वजह से जहाज को किनारे पर लाना मुश्किल लग रहा है.
Be the first to comment